Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान खान की 'अंतिम' बनी साल की सबसे पसंदीदा रॉ और रियल सिनेमा

हमें फॉलो करें सलमान खान की 'अंतिम' बनी साल की सबसे पसंदीदा रॉ और रियल सिनेमा
, शनिवार, 4 दिसंबर 2021 (15:55 IST)
सलमान खान और आयुष शर्मा की पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' सकारात्मक वर्ड ऑफ माउथ और बेहतरीन कंटेंट डिलीवरी के साथ, फिल्म अपने जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ गति पकड़ रही है और सभी को आश्चर्यचकित कर रही है।

 
अंतिम दुनिया भर में 50 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर चुकी है जो इसकी भारी सफलता का संकेत दे रही है। साल की अनूठी सुपरहिट, 'अंतिम' ने अच्छी शुरुआत की है और हर जगह अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस कर रही है। 
 
webdunia

फिल्म हर गुज़रते दिन के साथ मजबूत होती जा रही है और अब इसने अपने दूसरे वीकेंड तक दुनिया भर में 50 करोड़ का बिजनेस करके बड़ी सफलता हासिल कर ली है। और, इतना तो तय है कि फिल्म आने वाले हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। 
 
अंतिम हर गुज़रते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। साथ ही, स्क्रीन और संख्या के मामले में फिल्म विकास की रफ्तार पकड़ रही है। बॉक्स ऑफिस नंबर पहले दिन से बढ़ रहे है, जो सिनेमाघरों में इसकी जोरदार सफलता को बयां कर रही है। 
 
अनूठी तरह की प्रमोशन रणनीतियों के साथ वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म के हित मे काम किया है। महेश मांजरेकर का निर्देशन फिल्म की सफलता को अगले स्तर तक ले गया है जिस तरह से उन्होंने सलमान खान और आयुष शर्मा को पहले कभी न देखे गए अवतारों में दिखाया, वह बहुत ही सराहनीय है और फिल्म को देखने लायक बनाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वीर दास के बाद, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने यूएसए में दी प्रभावी स्पीच