अक्सर फिल्म स्टार्स की कार का बाइक सवार पीछा करते हैं और कई बार दुर्घटना भी घटी है। इसी कारण सलमान अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए ज्यादा शहरों में जाना पसंद नहीं करते हैं। वे नहीं चाहते कि उनके कारण कोई दुर्घटना घटे। लेकिन हद तो तब हो गई जब सलमान शूटिंग के लिए जा रहे थे तब कुछ बाइक सवारों ने सलमान की कार को घेर लिया और यह नजारा देख सल्लू का पारा चढ़ गया।
घटना 18 जनवरी की है। राजस्थान स्थित झूंझनू में सलमान 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग कर रहे हैं। वे दोपहर में शूटिंग के लिए अपनी कार में जा रहे थे। अचानक कुछ बाइक सवार आए और सलमान की कार को घेर लिया। धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ती जा रही थी। सलमान को माजरा समझ में आ गया। वे तब आग बबूला हो गए जब बाइक पर सवार एक शख्स उनका वीडियो बनाने लगा।
सलमान ने फौरन कार रूकवाई और कार से बाहर निकल आए। यह देख उनका बॉडीगार्ड शेरा वहां पहुंचा और सलमान को समझा कर कार में बैठाया। सलमान शांत हुए तब जाकर कार आगे बढ़ी। सलमान को मानना है कि फैंस को ऐसी हरकतें नहीं करना चाहिए।