Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान खान और मौत का कुआं

हमें फॉलो करें सलमान खान और मौत का कुआं
निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र की "भारत" एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जिसका जीवन एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत की यात्रा के साथ जुड़ा हुआ है। फिल्म में सलमान खान विभिन्न लुक में दिखाई देंगे, जिसमें एक लुक में वह एक अस्सी साल के भी नज़र आएंगे। 
 
चूंकि फ़िल्म की कहानी कई दशकों तक फैली है, इसलिए यह भारत (सलमान) के जीवन के विभिन्न अध्यायों में डिवाइड हो जाती है। फिल्म के पहले भाग में अभिनेता 'मौत का कुआं' में बाइकर के रूप में नज़र आएंगे। मेलों में यह खेल बहुत लोकप्रिय था। 
 
 
webdunia

अपने किरदार की बारीकियों को समझने के लिए, सलमान ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्थित एक असली मौत के कुएं का दौरा किया था। सलमान को असली स्टंटमैन द्वारा प्रशिक्षित भी किया गया था, ताकि वह अपने इस सीक्वेंस को अच्छे से निभा सके।
 
निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र ने इस पर अधिक जानकारी साझा करते हुए बताया, "हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि भारत में बहुत कम "मौत का कुआं" कलाकार बचे हैं। मौत के कुएं का पता लगाने में ही हमें कुछ समय लग गया। हमें सलमान को प्रशिक्षित करने और सेट को सही ढंग से बनाने में मदद के लिए स्टंटमैन वहाँ से बुलाने पड़े। सलमान भाई एक अच्छे राइडर हैं लेकिन उन्होंने कुएं में बाइक चलाने के लिए कड़ी मेहनत की है।"
webdunia

फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे। टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत फ़िल्म "भारत" का निर्माण अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मसाला फिल्मों के मसीहा मनमोहन देसाई, जिन पर अमिताभ आंख मूंद करते थे विश्वास