सलमान खान ने भले ही खुद का प्रोडक्शन हाउस बना लिया हो, लेकिन अपने आसपास वालों का भी वे खयाल रखते हैं। अब जीजा की बारी है। अतुल अग्निहोत्री के लिए उन्होंने पिछली बार 'बॉडीगार्ड' में काम किया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल की थी।
खबर है कि अब अतुल को अगली फिल्म के लिए सलमान ने स्वीकृति दे दी है। अतुल ने तो फिल्म के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह 'बॉडीगार्ड' का सीवक्ल होगी जिसे 'बॉडीगार्ड 2' नाम से बनाया जा सकता है। यह एक्शन फिल्म होगी। करीना कपूर की जगह कोई और हीरोइन नजर आएगी।
बजरंगी भाईजान के रिलीज और प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग पूरी होने के बाद सलमान इस फिल्म की शूटिंग आरंभ करेंगे।