Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना संकट के बीच सलमान खान ने किया ऐसा काम कि बोलना पड़ा- ये मीडिया में नहीं आना चाहिए

हमें फॉलो करें कोरोना संकट के बीच सलमान खान ने किया ऐसा काम कि बोलना पड़ा- ये मीडिया में नहीं आना चाहिए
, सोमवार, 30 मार्च 2020 (14:29 IST)
कोरोना वायरस के कारण देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी काम पूरी तरह से बंद है, जिसके चलते इंडस्ट्री में काम करने वाले डेली वेजर्स के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान इन वकर्स की मदद के लिए आगे आए हैं। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे डेली वेजर्स को भोजन मुहैया कराने और आर्थिक मदद करने का फैसला किया है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की ओर से फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) को फोन कर 25000 डेली वेजर्स के बैंक खातों की जानकारी मंगाई है ताकि उन्हें आर्थिक मदद पहुंचाई जा सके।
 


एक सूत्र ने यहां तक बताया कि सलमान ने एसोसिएशन से यह भी कहा है कि उनके इस कदम की जानकारी मीडिया तक न पहुंचे क्योंकि वह पब्लिसिटी के लिए चैरिटी नहीं करते।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान फेडरेशन के वर्कर्स के स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के मद्देनजर मदद करते आए हैं और पिछले दो साल में उनकी तरफ से फेडरेशन को तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है।
 

सलमान खान इन दिनों अपने परिवार के साथ पनवेल वाले फार्महाउस में समय बिता रहे हैं। सलमान के साथ उनकी बहन अर्पिता, उनके पति आयुष और उनके बच्चे आहिल और आयत भी हैं। सलमान के परिवार ने हाल ही में अर्पिता के बेटे आहिल का चौथा बर्थडे सेलिब्रेट किया है जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय कुमार के 25 करोड़ दान पर अमिताभ बच्चन का ट्वीट! भड़के सोशल मीडिया यूजर्स