sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बजरंगी भाईजान में इसलिए सलमान खान ने चलाई साइकल

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान
सलमान खान भी नहीं जानते हैं कि उनकी फिल्में कमजोर होकर भी बॉक्स ऑफिस पर क्यों धमाकेदार सफलता हासिल कर रही हैं। शायद वे मानते हों कि ये प्रशंसकों का प्यार तो है ही, लेकिन साइकल का भी योगदान है। 
 
बात कुछ ऐसी है कि निर्देशक कबीर खान को सलमान ने सलाह दी कि 'बजरंगी भाईजान' में एक-दो सीन ऐसे डाले जाएं जिसमें वे साइकल चलाते नजर आएं। जब सुपर सितारा सलाह दे रहा हो तो निर्देशक के सामने बात मानने के अलावा कोई चारा नहीं रहता। 
सूत्रों का कहना है कि कबीर को समझ में नहीं आया कि सलमान साइकल क्यों चलाना चाहते हैं। जब कारण पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि साइकल को सलमान 'लकी' मानने लगे हैं। एक था टाइगर, किक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उन्होंने साइकल चलाई थी। लिहाजा उन्हें लग रहा है कि साइकल चलाओ और हिट फिल्म पाओ का फॉर्मूला उनके हाथ में लग गया है। लिहाजा उन्होंने 'बजरंगी भाईजान' में भी इस तरह का दृश्य रखवाया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi