सलमान खान जिस पर मेहरबान हो जाते हैं उसे महंगी गिफ्ट से लाद देते हैं। डेज़ी शाह को बॉलीवुड में लांच करने वाले सलमान ही हैं और डेज़ी उनकी हर पार्टी में नजर आती हैं। सलमान और उनके पूरे परिवार से उनकी नजदीकी है। यहां तक कि सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी से भी उनकी अच्छी दोस्ती है।
हाल ही में सलमान खान ने अपनी 'जय हो' की हीरोइन को ब्रांड न्यू एसयूवी गिफ्ट की है। सलमान की तरफ से डेज़ी को यह स्पेशल गिफ्ट है और इसे पाकर डेज़ी बहुत खुश हैं।
गौरतलब है कि सलमान ने कैटरीना को भी एक लक्ज़री कार और एक अपार्टमेंट गिफ्ट में दिया था।