Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद Salman Khan ने लगाए Radhe में 21 कट, वजह है खास

हमें फॉलो करें सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद Salman Khan ने लगाए Radhe में 21 कट, वजह है खास
, सोमवार, 10 मई 2021 (12:57 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 13 मई को ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है। पिछले दिनों खबर आई थी कि सेंसर बोर्ड को इस फिल्म के किसी सीन से कोई आपत्ति नहीं थी और इसलिए फिल्म को बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट दिया गया है।

 
इसके बावजूद सलमान ने फिल्म में कांट-छांट करवाई है। खबरों के मुताबिक सलमान ने निर्माताओं से चर्चा करने के बाद फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 21 कट लगवाए हैं। सलमान जानते हैं कि उनकी यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो रही है। लिहाजा दर्शक अपने परिवार के साथ बैठकर फिल्म का लुत्फ उठाने वाले हैं।
 
webdunia
'राधे' एक फैमिली एंटरटेनर है। सलमान नहीं चाहते थे कि फिल्म का कोई भी सीन देख परिवार के बीच बैठा कोई भी सदस्य असहज महसूस करे। सलमान ने फिल्म के उस सीन पर कैंची चला दी है, जिसमें एक युवा लड़के को ड्रग्स का अत्यधिक सेवन करते हुए दिखाया गया था। कुछ एक्शन शॉट हटाए गए हैं।
 
वहीं 'स्वच्छ मुंबई' वाले डायलॉग को 'स्वच्छ भारत' में बदल दिया गया है। इसके अलावा 'जय महाराष्ट्र' डायलॉग को भी फिल्म से काट दिया गया है। सलमान नहीं चाहते कि उनकी फिल्म से कोई भी विवाद हो। इसी वजह से उन्होंने फिल्म के विवादित लगने वाले सीन एडिट कराए हैं।
 
webdunia
इन बदलावों से पहले 'राधे' की अवधि 117 मिनट 55 सेकेंड थी, लेकिन एडिटिंग करने के बाद अब फिल्म की अवधि 114 मिनट 24 सेकेंड हो गई है। मतलब यह कि निर्माताओं ने 3 मिनट 31 सेकेंड के शॉट्स फिल्म से हटा दिए हैं। 
 
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी एक्शन-ड्रामा 'राधे' में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी प्रमुख भूमिका में हैं। दिशा फिल्म में जैकी की बहन का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस एक आइटम नंबर पर थिरकती नजर आएंगी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिलीवरी के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं Sameera Raddy, इतना हो गया था वजन