Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईद 2020 पर सलमान खान से भिड़ेंगे अक्षय कुमार, राधे से टक्कर लेने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी लक्ष्मी बॉम्ब

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईद 2020 पर सलमान खान से भिड़ेंगे अक्षय कुमार, राधे से टक्कर लेने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी लक्ष्मी बॉम्ब
, सोमवार, 4 नवंबर 2019 (13:07 IST)
ईद 2020 बहुत खास होने जा रही है, क्योंकि इस दिन बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक तरफ जहां सलमान खान की 'राधे' रिलीज ईद पर रिलीज हो रही हैं तो वहीं दूसरी और अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' रिलीज होगी।


ये फाइनल भी हो गया है कि दोनों फिल्में ईद 2020 को रिलीज होंगी। दोनों ही फिल्में अगले साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हैं और दोनों ही स्टार्स की फैन फॉलोइंग का दायरा भी बहुत बड़ा है। ऐसे में अब अक्षय और सलमान के फैंस और भी ज्यादा उत्सुक हो गए हैं।
हालांकि ये दोनों ही फिल्मों का सब्जेक्ट एक दूसरे से बिल्कुल अलग है। जहां सलमान की फिल्म में एक्शन का तड़का दिखेगा, वहीं अक्षय हॉरर के साथ कॉमेडी करते नजर आएंगे।
 
webdunia
सलमान खान की राधे को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा जैसे सितारे काम कर रहे हैं। 
 
webdunia
वहीं अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। इस लुक में अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर के लुक में नजर आ रहे हैं। इस किरदार को लेकर अक्षय का कहना है कि यह एक ऐसा किरदार है जिसे लेकर वो उत्साहित भी हैं और नर्वस भी। 
 
अक्षय की यह फिल्म सुपरहिट तमिल हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुनी 2: कंचना' की हिन्दी रीमेक है जो राघव के इर्द-गिर्द घूमती है। राघव एक बहुत ही डरपोक किस्म का आदमी है जिस पर एक ट्रांसजेंडर महिला का भूत सवार हो जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिकिनी में मल्लिका शेरावत ने दिखाया हॉट अवतार