Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे इस एक्टर की मदद के लिए सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, उठाया इलाज का खर्च

Advertiesment
हमें फॉलो करें जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे इस एक्टर की मदद के लिए सलमान खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, उठाया इलाज का खर्च
, गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (12:21 IST)
फिल्म 'मेहंदी' में रानी मुखर्जी के पति का किरदार निभाने वाले एक्टर फराज खान इन दिनों बेंगलुरु के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। ब्रेन इनफेक्शन के बाद से उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बीते दिन खबर आई कि फराज की फैमिली उनके लिए ऑनलाइन फंड की डिमांड कर रही है। 
 
अब ताजा खबरों की मानें तो सलमान खान ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए फराज की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। बीते दिनों पूजा भट्ट ने ट्वीट करके फैन्स से उनकी मदद करने की मांग की है ताकि इलाज के लिए फंड इकट्ठा हो सकें। 

webdunia
बीते दिनोंं फराज के बारे में जानकारी सामने आने पर, पूजा भट्ट ने फराज के लिए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उनकी मदद करने को कहा गया था।
 
अब कश्मीरा शाह ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि सलमान खान ने फराज के मेडिकल बिल का भुगतान कर दिया है। कश्मीरा शाह ने लिखा, आप सच में महान इंसान हो सलमान खान। फराज खान की देखभाल करने और उसके मेडिकल बिल्स के लिए थैंक्यू। 
 
उन्होंने लिखा, एक्टर फराज खान क्रिटिकल कंडीशन में हैं। और सलमान खान उनके साथ खड़े हैं और उनकी मदद कर रहे हैं जैसे कि वो बाकी और लोगों की मदद करते हैं। मैं हूं और हमेशा उनकी सच्ची प्रशंसक रहूंगी। अगर लोगों को ये पोस्ट पसंद नहीं आती तो मुझे इसकी परवाह नहीं। तुम्हारे पास मुझे अनफॉलो करने का ऑप्शन है। ऐसा मैं फील करती हूं। मैं फिल्म इंडस्ट्री मैं जितने भी लोगों से मिली हूं, उसमें मुझे लगता है कि वो सबसे सच्चे इंसान हैं।
 
बता दें कि 90 के दशक में एक्टर फराज खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वह 90 के दशक के फिल्म इंडस्ट्री के एक लोकप्रिय चेहरा रहे हैं। फराज गुजरे जमाने के एक्टर यूसुफ खान के बेटे हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना का असर : आदित्य नारायण के अकाउंट में बचे बस इतने रुपए, बोले- काम न मिला तो बेचनी पड़ेगी बाइक