Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की जांच करेगी मुंबई क्राइम ब्रांच, इन धाराओं में दर्ज किया केस

केस की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की 10 से ज्यादा टीमें लगी हुई है

हमें फॉलो करें सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की जांच करेगी मुंबई क्राइम ब्रांच, इन धाराओं में दर्ज किया केस

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (11:27 IST)
Salman Khan firing case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार तड़के दो अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। इस हमले के बाद हर कोई सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर कर रहा है। बांद्रा पुलिस ने दो अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 
 
वहीं सलमान के घर हुई फायरिंग की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच की 10 से ज्यादा टीमें लगी हुई है। बताया जा रहा है कि हमलावर जिस बाइक से आए थे उसे उन्होंने बांद्रा में ही छोड़ दी और रिक्शा से फरार हो गए। पुलिस आशंका जता रही है कि हमलावर अब तक मुंबई से बाहर भाग गए होंगे।
मुंबई पुलिस ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग करने वाले दो संदिग्धों की तस्वीर भी जारी की है। सलमान खान के घर पर हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। उसने पोस्ट शेयर करके कहा कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था। इसके बाद गोलियां घर पर नहीं चलेंगी।
 
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। महाराष्ट्र पुलिस ने सलमान खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा भी मुहैया कराई है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान के घर हुई गोलीबारी पर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने जताई चिंता, पीएम मोदी से की यह अपील