हैदराबाद में सानिया मिर्जा की बहन की शादी थी और इसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटीज़ भी मौजूद थे। यहां पर सलमान खान और हुमा कुरैशी को देर तक बातें करते देखा गया। हुमा से सलमान बिलकुल नाराज नहीं लगे और इस बात का मतलब खबरचियों ने यह निकला कि सलमान ने हुमा को माफ कर दिया है।
क्या किया था हुमा ने?
सलमान के दोनों भाइयों, अरबाज और सोहेल के वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल मची हुई है। कहा गया कि सोहेल और हुमा में नजदीकियों के कारण ही सोहेल की पत्नी नाराज हो गई। यह बात सलमान तक पहुंची तो सलमान भी नाराज हो गए और हुमा से दूरी बना ली। बाद में सोहेल की अपनी पत्नी से सुलह हो गई और इसी कारण हुमा को सलमान ने भी माफ कर दिया।
आसानी से माफ नहीं करते सलमान
सलमान को नजदीक से जानने वाले लोग कहते हैं कि वे आसानी से किसी को माफ नहीं करते। विवेक ओबेरॉय से लेकर तो शाहिद कपूर तक उन्होंने किसी को माफ नहीं किया। हुमा पर वे कैसे मेहरबान हो गए, इस पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।