सलमान खान को उनकी बीमार मां सलमा ने कह दिया है कि वे अपनी बहू देखना चाहती हैं इसलिए फौरन शादी कर लो। मां की इस डांट को सलमान ने गंभीरता से लिया है और खबर है कि वर्ष के अंत तक वे अपनी रोमानिया की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर से विवाह रचा सकते हैं।
हाल में खान परिवार के साथ लूलिया मुंबई एअरपोर्ट पर नजर आईं। सलमान ने एअरपोर्ट पर लूलिया से दूरी बना ली। वे अपने बॉडीगार्ड के साथ नजर आएं तो लूलिया, सलमान की मां के साथ दिखाई दीं।
एअरपोर्ट पर सलमान की बहन अलवीरा कार लेकर आई थीं। सलमान की मां और लूलिया, अलवीरा के साथ कार में गए जबकि सलमान दूसरी कार में रवाना हुए।
सार्वजनिक स्थानों पर सलमान लगातार लूलिया से दूरी बनाए रखते हैं ताकि एक साथ फोटो में दोनों नजर नहीं आएं।