सलमान खान हाल ही में लद्दाख में 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग कर रहे थे। उनका साथ देने के लिए उनकी तथाकथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी आ गई थीं। सलमान और यूलिया को भले ही कपल कहा जा रहा हो, लेकिन सलमान फिलहाल दूरियां रख रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि सलमान और यूलिया एक ही होटल में रूके, लेकिन उनके कमरे अलग-अलग थे। सलमान ने अपनी रोमानियन गर्लफ्रेंड के साथ रूकना उचित नहीं समझा। वैसे भी सलमान अपने आपको वर्जिन कहते हैं।
सलमान मीडिया से यूलिया को बचाते हुए नजर आते हैं। दोनों कैमरे की एक ही फ्रेम में आने से बचते हैं। यूलिया को लाइमलाइट में आना पसंद नहीं है और यूलिया की इस बात की सलमान कद्र करते हैं।
खबर है कि यूलिया भी 'ट्यूबलाइट' में छोटी सी भूमिका निभाते नजर आने वाली हैं।