परदे पर भले ही सलमान खान दबंग नजर आते हों, लेकिन रियल लाइफ में शर्मीले हैं। इस समय शरमा कर लाल हुए जा रहे हैं कयोंकि सलमान के घर लगातार लोग बधाई दे रहे हैं। गुलदस्ते और उपहार भी पहुंच चुके हैं। सलमान को इतना अटेंशन मिल रहा है कि वे असहज हो रहे हैं।
आखिर क्यों मिल रही है बधाई... अगले पेज पर
ये बात तय मानी जा रही है कि 50 वर्ष तक कुंआरे रहने के बाद सल्लू मियां को ऐसी लड़की मिल गई है जिसके साथ वे गृहस्थी बसा सकें। लुलिया वंतूर को लेकर जिस तरह से वे यहां से वहां घूम रहे हैं, शक की कोई गुंजाइश बाकी नहीं रह जाती। खबर है कि शाहरुख सहित खास दोस्तों से सलमान ने लुलिया को मिलवा दिया है। यही वजह है कि सलमान के चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं।
रिश्ते पर लगी मुहर... अगले पेज पर
संभव है कि सलमान इस वर्ष अपने जन्मदिन के पूर्व ही लुलिया को अपना बना कर लाखों लड़कियों के दिल तोड़ दें। तीन ऐसे मजबूत कारण पेश हैं, जो इस रिश्ते पर मुहर लगाती है।
पहला कारण
सलमान खान ने हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर अपनी गर्लफ्रेंड्स से सदैव दूरी बना कर रखी है, लेकिन प्रीति जिंटा के वेडिंग रिसेप्शन में वे लुलिया के साथ दिखाई दिए। इस रिसेप्शन में मीडिया और बॉलीवुड के कई लोग मौजूद थे। सलमान और लुलिया साथ आए जिससे सभी का यकीन पक्का हो गया है कि इनमें रिश्ता है।
दूसरा गज़ब का कारण... अगले पेज पर
दूसरा कारण
ज़रीन खान उन अभिनेत्रियों में से हैं जो सलमान के बेहद नजदीक हैं। सलमान उनके करियर में दिलचस्पी लेते हैं और सलमान की हर पार्टी में ज़रीन मौजूद रहती हैं। सलमान के बारे में ज़रीन सोच-समझ कर बोलती है क्योंकि यदि जुबां फिसली तो सलमान हुए नाराज। हाल ही में ज़रीन से सलमान और लुलिया के रिश्ते के बारे में पूछा गया। यदि सलमान और लुलिया में कुछ नहीं होता तो वे शायद ही इस बात का जवाब देतीं, लेकिन ज़रीन ने कहा कि यदि दोनों शादी कर रहे हैं तो मैं बहुत ही खुश हूं।
तीसरा कारण... अगले पेज पर
तीसरा कारण
हाल ही में लुलिया सलमान की मां सलमा के साथ एअरपोर्ट पर नजर आईं। हालांकि सलमान की सारी गर्लफ्रेंड्स परिवार के साथ दिखाई देती हैं, लेकिन लुलिया तो हर जगह नजर आने लगी हैं। वहां पर भी जहां सलमान के परिवार के चुनिंदा लोग मौजूद रहते हैं। इन बातों से झलक रहा है कि सलमान इस साल विवाहित लोगों की सूची में होंगे और उनकी पत्नी होंगी लुलिया।