सभी जानते हैं कि इस दिवाली पर सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज होगी। इसी बीच अगली दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म की घोषणा भी हो गई है। मजे की बात यह है कि इस फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हो पाई है।
फिल्म का नाम है 'ऐ दिल है मुश्किल'। इसे करण जौहर निर्देशित करेंगे। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा हैं। निश्चित रूप से 2016 में प्रदर्शित होने वाली बड़ी फिल्मों में से ये एक होगी।