सलमान खान दरियादिल इंसान हैं। कई तरह से उन्होंने लोगों की मदद की है। गॉडफादर बन कर कई कलाकारों को उन्होंने फिल्मों में लांच किया है। सोनाक्षी सिन्हा, कैटरीना कैफ, ज़रीन खान, डेज़ी शाह, अथिया शेट्टी, सूरज पंचोली जैसे कलाकारों को सबसे पहले सलमान खान ने ही लांच किया है। यही कारण है कि बॉलीवुड की एक टॉप एक्ट्रेस ने सलमान से गुजारिश की है कि वह उनकी दो बहनों को बॉलीवुड में लांच करें।
कौन है ये एक्ट्रेस... अगले पेज पर
कैटरीना कैफ से सलमान की बांडिंग जबरदस्त है। एक समय ऐसा भी थी जब सलमान का हाथ छोड़ कर कैटरीना ने रणबीर का हाथ पकड़ लिया था। बाद में जब रणबीर से ब्रेकअप हो गया तो सलमान ने फिर कैटरीना को सहारा दिया है। सूत्रों का कहना है कि कैटरीना चाहती हैं कि उनकी दो बहनें इसाबेल और सोनिया भी हिंदी फिल्मों में कदम रखें। इसलिए उन्होंने सलमान को कहा कि वे उन्हें लांच करें। कैटरीना को सलमान खास तवज्जो देते हैं। सुना है कि वे इस बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं।