सलमान खान की हिट फिल्म 'किक' का सीक्वल जरूर बनेगा, लेकिन इसमें दो से तीन वर्ष का समय लगेगा। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा कि उन्होंने तो फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखना शुरू नहीं की है। इसमें वक्त लगेगा और फिल्म की शूटिंग 2018 या 2019 में ही शुरू हो सकेगी।
'किक' का निर्देशन साजिद ने किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो सौ करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय किया था। साजिद के मुताबिक फिल्म का निर्देशन करना थकाने वाला काम है, इसी वजह से वे फिल्म का निर्माता बना रहना ही पसंद करते हैं। संभव है कि किक के सीक्वल का निर्देशन का भार कोई और संभाले।
किक 2 के बारे में चर्चा है कि इस फिल्म में सलमान दोहरी भूमिका निभाएंगे। हीरो के साथ-साथ विलेन भी वे बनेंगे। फिलहाल सलमान अपनी अन्य फिल्मों व्यस्त हैं और 2017 के अंत तक उनके पास फुर्सत नहीं है। तब तक 'किक 2' की स्क्रिप्ट तैयार की जाएगी। सलमान को पसंद आने पर इसकी शूटिंग शुरू होगी।