Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किक 2 में सलमान की हीरोइन फाइनल

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान
किक की कामयाबी ने साजिद नाडियाडवाला को उत्साह से भर दिया है और वे 'किक 2' की प्लानिंग कर रहे हैं।

सलमान ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि जैकलीन फर्नांडिस 'किक' में नहीं होंगी। 'किक' के प्रदर्शन के पूर्व दोनों की नजदीकियां सुर्खियों में थी जो फिल्म के रिलीज होते ही समाप्त हो गई। 
 
किक 2 के लिए सलमान ऐसी हीरोइन चाहते थे जिनके साथ उन्होंने पहले कभी काम नहीं किया हो।

साजिद ने कृति सेनन और एमी जैक्सन के नाम सुझाए। झुकाव एमी की तरफ ज्यादा था, लेकिन एमी चाहकर भी वे डेट्स नहीं दे पाईं जो 'किक 2' के लिए जरूरी थी। लिहाजा एमी के हाथ से फिल्म फिसल गई और कृति सेनन के हाथों लग गईं। 
 
webdunia
यूं भी कृति को साजिद ने 'हीरोपंती' के जरिये बॉलीवुड में लांच किया है और यह उनका घरेलू बैनर है। कृति आखिरी बार 'दिलवाले' में नजर आई थीं। 
सलमान-सोनम की जोड़ी भी फाइनल... अगले पेज पर 
 
 

प्रेम रतन धन पायो के बाद सूरज बड़जात्या भी जल्दी फिल्म शुरू करने वाले हैं और खबर है कि वे सलमान-सोनम की जोड़ी दोहराना चाहते हैं। यह एक एक्शन फिल्म होगी। 
नई हीरोइनों के साथ क्यों फिल्म करना चाहते हैं सलमान... अगले पेज पर 

प्रियंका से पटती नहीं। कैटरीना और दीपिका के साथ सलमान काम नहीं करना चाहते। करीना के साथ कितनी फिल्म कर सकते हैं। सलमान चाहते हैं कि वे युवा हीरोइनों के साथ फिल्म करें। अनुष्का के साथ वे 'सुल्तान' कर रहे हैं। भविष्य में भी सलमान युवा हीरोइनों के साथ ही फिल्म करेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi