सलमान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान को गंभीरता से लिया है। 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के दौरान उन्होंने तीन गांवों में रंगाई-पुताई का काम खुद किया जिसकी बहुत प्रशंसा हुई। सलमान ने ट्वीट किया कि पीएम ने उन्हें इस कैम्पेन के लिए नॉमिनेट किया है। अब वे हर महीने 100 फॉलोअर्स को नॉमिनेट करेंगे।
उन्होंने अपने प्रशंसकों से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सफाई करे। सफाई के पहले और बाद का वीडियो अपलोड करे। जिनके काम से सलमान प्रभावित होंगे उन पांच लोगों का जिक्र वे अपने फेसबुक पेज पर करेंगे और पुरस्कार भी देंगे। सलमान का मानना है कि स्वच्छ भारत अभियान में सभी को योगदान देना होगा।
सलमान के इस काम से खुश हो पीएम ने पोस्ट किया कि सलमान ने एक बार फिर भारत को स्वच्छ करने के अभियान में प्रशंसनीय पहल की है और इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।