Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिशा पाटनी पर मेहरबान हुए सलमान खान, ऑफर की एक और फिल्म!

सलमान खान ने फिल्म भारत में दिशा पाटनी के काम से प्रभावित होकर उन्हे एक और फिल्म ऑफर की है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Salman Khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन‍ दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के आखिरी शेड्यूल को पुरा करने में बिजी हैं। सलमान अपनी इस फिल्म में दिशा पाटनी के काम से खासे प्रभावित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ने दिशा को एक और फिल्‍म का ऑफर दिया है।
 
सलमान खान इस साल दो बड़ी फिल्मों पर काम करेंगे जिनमें एक दबंग 3 है और एक किक 2 है। लेकिन दिशा किस फिल्म में नजर आएंगी ये अभी साफ नहीं हुआ है।  
 
खबरों के अनुसार सलमान खान ने फिल्‍म 'भारत' में दिशा की एक्टिंग से प्रभावित होकर फिल्म में उनका रोल भी बढ़ा दिया था। दिशा इस फिल्म में कैटरीना कैफ के बाद सेकंड लीड रोल प्ले कर रही हैं। हाल ही में दिशा पाटनी का बागी सीरीज की तीसरी फिल्म से पत्ता साफ हो गया है और ऐसे में सलमान खान की ओर से दूसरी बड़े बजट की फिल्‍म का ऑफर मिलना उनके लिए बेहद खुशी की बात है। 
 
'भारत' फिल्म में दिशा पाटनी के रोल की बात करें तो इसमें सलमान की बहन का रोल निभाती दिखेंगी। इस फिल्म में दिशा के अलावा कैटरीना कैफ, तब्बू, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी हैं। सलमान के साथ दिशा की यह पहली फिल्म है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अभिनेत्री शबाना आजमी आईं स्वाइन फ्लू की चपेट में, अस्पताल में भर्ती