बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान पाकिस्तान जा सकते हैं। सलमान खान ने कहा है कि यदि उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान का प्रीमियर पाकिस्तान में हो तो वे पाकिस्तान जाएंगे। कबीर खान निर्देशित फिल्म बजरंगी भाईजान की कहानी में दोनों देशों का जिक्र है।
कहानी में पाकिस्तान की एक लड़की भारत में गुम हो जाती है जिसे सलमान किसी तरह पाकिस्तान उसके घर पहुंचाने का प्रयास करते हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक पाकिस्तानी पत्रकार की भूमिका निभाई है। इसमें भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के सीन भी हैं।