सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' 11 नवम्बर को रिलीज होगी। इस दिन शुक्रवार की बजाय बुधवार है और यह फिल्म बुधवार को ही देखने को मिलेगी। ऐसा दिवाली वीक होने के कारण किया जा रहा है ताकि छुट्टियों का लाभ फिल्म को मिल सके।
ये बात पहले से ही तय थी कि राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' दिवाली पर रिलीज होगी, लेकिन अब तारीख भी तय हो गई है।
इस बार ईद और दिवाली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार पर सलमान की ही फिल्में रिलीज हो रही हैं। बजरंगी भाईजान को ईद पर प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रेम रतन धन पायो को सूरज बड़जात्या निर्देशित कर रहे हैं। सूरज और सलमान इसके पहले मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं।