Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान ने किया जीजा आयुष शर्मा की फिल्म रुसलान का प्रमोशन, फैंस से की यह अपील

सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'रुसलान' की एक वीडियो क्लिप शेयर की

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान ने किया जीजा आयुष शर्मा की फिल्म रुसलान का प्रमोशन, फैंस से की यह अपील

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (11:17 IST)
Salman Khan Promoted Ruslaan: बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा जल्द ही फिल्म 'रुसलान' में नजर आए थे। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आयुष शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। 
 
इसी बीच सलमान खान ने भी अपने जीजा आयुष शर्मा की फिल्म को प्रमोट किया है। उन्होंने अपने फैंस से 'रुसलान' को थिएटर में देखने की अपील की है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'रुसलान' की एक वीडियो क्लिप शेयर की है। 
 
वीडियो में आयुष शर्मा एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, 'रुसलान 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है... इसे अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देखें।'
 
बता दें कि बीते दिनों सलमान खान और आयुष शर्मा के बीच खटपट की खबरें सामने आई थीं। आयुष ने यह भी कहा था‍ कि उन्होंने भाईजान की प्रोडक्शन कंपनी तक छोड़ दी है और अब अपना नया रास्ता बना रहे हैं। 
 
फिल्म 'रुसलान' का निर्देशन करण ललित बुटानी ने किया है। फिल्म में आयुष शर्मा के साथ श्रेया मिश्रा, जगपति बाबू और विद्या मालवदे मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 26 अप्रैल, 2024 को रिलीज होगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Kalki 2898 AD : अमिताभ बच्चन के किरदार से उठा पर्दा, फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज