अपने लम्बे करियर में सलमान खान ने कभी भी शुद्ध रूप से नकारात्मक किरदार नहीं निभाया। उन्होंने हमेशा हीरो बनना ही पसंद किया और दर्शक भी सलमान को इसी अंदाज में देखना पसंद करते हैं। वैसे सलमान ने हमेशा साफ-सुथरे किरदार ही निभाए हैं और कभी भी हीरोइन के साथ लिप लॉक नहीं किए। अब सलमान एक्सपरिमेंट के मूड में हैं और निगेटिव किरदार निभा सकते हैं। सलमान को दो हिट फिल्मों के सीक्वल ऑफर हुए हैं जिनमें उन्हें निगेटिव रोल ऑफर किए गए हैं।
कौन सी हिट फिल्मों के हैं सीक्वल... अगले पेज पर
रेस फिल्म के तीसरे भाग की प्लानिंग चल रही है। फिलहाल कलाकारों को सिलेक्ट किया जा रहा है। खबर है कि सलमान खान को फिल्म में विलेन का रोल ऑफर किया गया है। पूरी फिल्म उनके किरदार के इर्दगिर्द घूमेगी।
और ये है दूसरी फिल्म का सीक्वल... अगले पेज पर
धूम 4 की प्लानिंग भी चल रही है। फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा से सलमान खान की अच्छी दोस्ती हो चुकी है और आदित्य चाहते हैं कि सलमान यह रोल निभाए। यह निगेटिव कैरेक्टर है।
क्या सलमान करेंगे ये फिल्म... अगले पेज पर
सलमान असमंजस में हैं। एक तरफ एक्सपरिमेंट भी करना चाहते हैं और दूसरी ओर यह बात भी सता रही है कि क्या उनके फैंस उन्हें इस तरह के किरदार में पसंद करेंगे? 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' जैसी फिल्में उन्होंने अपने कंफर्ट झोन से निकल कर स्वीकारी हैं। शायद इन फिल्मों को भी स्वीकार लें।