सलमान खान की फिल्म रेस 3 रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर की भले ही आलोचना की जा रही हो, लेकिन फिल्म को लेकर माहौल बन गया है। दर्शक फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
वैसे भी ईद सलमान के लिए खास रहती है और ईद पर प्रदर्शित सलमान की फिल्में ऐतिहासिक कामयाबी हासिल करती हैं।
रेस सीरिज की पहली दो फिल्मों का हिस्सा सलमान नहीं रहे। जब निर्माता रमेश तौरानी ने रेस सीरिज का तीसरा भाग बड़े पैमाने पर बनाने की योजना बनाई तो उन्हें सुझाव दिया गया कि इससे सलमान खान को जोड़ा जाए।
यह सुझाव दिया था रेस सीरिज की पहली दो फिल्म निर्देशित करने वाले अब्बास-मस्तान ने। उनका कहना था कि सलमान के जुड़ते ही फिल्म का स्तर ऊंचा हो जाएगा। रमेश तौरानी को यह बात जम गई और उन्होंने सलमान को फिल्म ऑफर की। सलमान ने फिल्म करने से मना कर दिया।
तौरानी ने भी हार नहीं मानी और वे लगातार सलमान के पीछे पड़े रहे। आखिरकार सलमान ने फिल्म करने के लिए हां कह दी, लेकिन एक शर्त रख दी।
बताया जाता है कि सलमान ने कहा कि वे फिल्म तभी साइन करेंगे जब निर्देशक रेमो डिसूजा को बनाया जाएगा। यानी कि सलमान ने एक तरह से अब्बास-मस्तान को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया। तौरानी ठहरे फिल्म निर्माता, फौरन सलमान की शर्त मान गए।
इस तरह से जिन्होंने सलमान को फिल्म में लेने के लिए कहा उन्हें ही सलमान ने बाहर करवा दिया।