सलमान खान की रेस 3 का बॉक्स ऑफिस पर पहले तीन दिन जोर रहा, लेकिन इसके बाद ग्राफ नीचे आता गया और दूसरे वीकेंड तक फिल्म लड़खड़ा गई। अब दो सौ करोड़ का आंकड़ा भी मुश्किल नजर आ रहा है।
फिल्म के बारे में निगेविट रिव्यू और बेड वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का असर चौथे दिन से दिखाई दिया। लोगों ने जब हद से ज्यादा बुराई सुन ली तो फिल्म देखने का इरादा छोड़ दिया।
फिल्म ने पहले वीकेंड में 106.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन इसके बाद अगले सात दिनों में लगभग 54 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया जो कि दर्शा रहा है कि कलेक्शन में कितनी तेजी से गिरावट आई है।
दस दिनों में यह फिल्म अब तक 160.50 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। संजू रिलीज होने की कगार पर है और इस तरह से रेस 3 का लाइफ टाइम ज्यादा से ज्यादा 180 करोड़ रुपये का आसपास सिमट जाएगा।
विदेश में इस फिल्म ने 65.32 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। यदि भारत के भी ग्रॉस कलेक्शन (205.44 करोड़ रुपये) जोड़ दिए जाए तो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन होते हैं 270.76 करोड़ रुपये। यह एअरलिफ्ट, जब तक है जान, ऐ दिल है मुश्किल, दबंग 2, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों से ज्यादा है।