सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' इस क्रिसमस पर रिलीज होगी, जिसके सामने रणबीर कपूर की फिल्म रिलीज होने वाली थी जिसमें वे संजय दत्त बने हैं।
सलमान का सितारा इन दिनों बुलंदी है और जिस तरह से फिल्म को ओपनिंग मिलती है उससे टकराने का कोई सोच भी नहीं सकता है। इसलिए यह माना जा रहा था कि राजकुमार हिरानी की फिल्म को आगे-पीछे करना पड़ेगा।
सूत्रों के अनुसार हिरानी ने अपनी फिल्म को आगे बढ़ा दिया है। अब 2018 में यह फिल्म प्रदर्शित होगी और नई तारीख चुनी जाएगी।
संजय दत्त पर बनने वाली फिल्म का नाम भी अभी तय नहीं है। इसमें संजय दत्त के पूरे जीवन की झलक दिखाई जाएगी। उनकी भूलें, महिलाओं से रिश्ते और करियर पर फोकस किया जाएगा। फिल्म में संजय दत्त के अलावा सोनम कपूर भी हैं।