Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान को कहा बंदर जैसा इंसान

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान
सपना भावनानी एक इंटरव्यू में सलमान खान के खिलाफ भड़क गईं। उन्होंने कहा कि सलमान बेसिर पैर फिल्मों में बंदर की तरह नाचने वाला इंसान है। गौरतलब है कि सपना बिग बॉस सीजन 6 (2012) में हिस्सा ले चुकी हैं जिसके होस्ट सलमान खान थे। इस रियलिटी शो में वे सातवें नंबर पर रही थीं। शो के दौरान उन्होंने कई बार सलमान से बहस की थी। 
सपना कहना है कि बहस के कारण ही कम वोट का बहाना बनाकर सलमान के इशारे पर उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। शो के बाद जब वे बाहर आईं तो उन्हें धमकी दी गई कि वे सलमान के खिलाफ कुछ नहीं बोले। 45 वर्षीय सपना के अनुसार वे सलमान से नहीं डरतीं। वे कहती हैं कि सलमान इस शो में लोगों की बेइज्जती करते हैं और उनकी फिल्मों में काम करने की इच्छा रखने वाले उनकी पूजा करते हैं। 
webdunia
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बिग बॉस के प्रतियोगी रह चुके आकाशदीप सहगल ने भी कहा था कि सलमान ने उनका करियर इसलिए बरबाद कर दिया क्योंकि बिग बॉस में वे सलमान के खिलाफ बोले थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बुरे फंसे... ऐश्वर्या-अनुष्का के बीच करण जौहर!