Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कई सुपरहिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दी है। सलमान जल्द ही 'टाइगर 3' के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका मचाने के लिए तैयार है। इसी बीच सलमान ने कहा कि फिल्मों का 100 करोड़ रुपए कमाना अब कोई बड़ी बात नहीं है, फिल्मों की कमाई का बैंचमार्क 1,000 करोड़ रुपए होना चाहिए।
सलमान खान ने फिल्मों की ताबड़तोड़ कमाई के बारे में बात करते हुए कहा कि अब फिल्मों के लिए बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए के क्लब में जाना पुरानी बात हो गई है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नया बेंचमार्क कितने का होना चाहिए।
सलमान खान ने कहा, मुझे लगता है कि यह 100 करोड़ रुपए कमाने का आंकड़ा अब बहुत पीछे रह गया है। पंजाबी, हिंदी या कोई भी फिल्म इंडस्ट्री हो, फिल्में 400-600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही हैं। यहां तक मराठी फिल्में भी इतनी ही कमाई कर रही हैं।
उन्होंने कहा, असल में, लोग एक बार फिर सिनेमाघरों में जा रहे हैं। मुझे लगता है कि 100 करोड़ रुपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। अब फिल्मों की कमाई का बैंचमार्क 1,000 करोड़ रुपए होना चाहिए।
Edited By : Ankit Piplodiya