ऐसा होने में लगभग एक वर्ष का समय बाकी है और इतने लंबे अरसे में कुछ भी हो सकता है, लेकिन अगले वर्ष ईद पर रिलीज होने वाली शाहरुख खान की 'रईस' और सलमान की 'सुल्तान' की टक्कर को लेकर बातें हो रही हैं। 'सुल्तान' की तो शूटिंग भी आरंभ नहीं हुई है।
सलमान और शाहरुख की फिल्म यदि एक ही दिन रिलीज होती है निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर धमाका हो जाएगा। साथ ही कौन आगे और कौन पीछे रहा इस पर भी बहस शुरू हो जाएगी। हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि इस टकराहट को टाल दिया जाएगा, लेकिन इसको भी उस स्टार की हार के रूप में देखा जाएगा।
हाल ही में शाहरुख से इस बारे में पूछा गया तो पहली बार इस मामले पर किंग खान बोले कि वे इस रिलीज को टकराव के तौर पर नहीं देखते हं। उनके मुताबिक कमाई का टकराव होगा, लेकिन यह टकराव हम दोनों के लिए मायने नहीं रखता। उन्होंने सलमान को अपना दोस्त बताया। शाहरुख कहते हैं कि अब हम दोस्त बन गए हैं और इसलिए सब कुछ हम साथ में करेंगे।