Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान और सूरज बड़जात्या में मतभेद

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान और सूरज बड़जात्या में मतभेद
सलमान खान के सूरज बड़जात्या पसंदीदा निर्देशक हैं। सूरज की ही फिल्म 'मैंने प्यार से किया' से सलमान ने बतौर हीरो अपनी पारी शुरू की थी। इसके बाद 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ साथ है' जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज उन्होंने दी। लंबे समय बाद दोनों 'प्रेम रतन धन पायो' नामक फिल्म साथ कर रहे हैं जो इस वर्ष दिवाली पर प्रदर्शित होगी। इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है। 
खबर है कि सलमान और सूरज में फिल्म की लंबाई को लेकर मतभेद हो गया है। सूरज की फिल्में आमतौर पर लंबी होती है। हम आपके हैं कौन तो साढ़े तीन घंटे से भी ज्यादा लंबी थी। अब वो दौर बीत चुका है। दर्शक अधीर हैं। लंबी फिल्म देखना उनके बस की बात नहीं होती है। यही कारण है कि अब हिंदी फिल्में दो घंटे के आसपास की बनने लगी है। अब गानों से निर्माता-निर्देशक परहेज करने लगे हैं। 
 
सलमान का मानना है कि बदलते दौर के मुताबिक परिवर्तन होना चाहिए और 'प्रेम रतन धन पायो' की लंबाई छोटी होनी चाहिए। इसका एक फायदा यह भी होगा कि एक ही दिन में ज्यादा शो होंगे जिसके कारण कलेक्शन में भी इजाफा होगा। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि सूरज को अपनी कला पर विश्वास है। उनका मानना है कि फिल्म लंबी हो या छोटी, यदि अच्छी है तो दर्शक देखते ही हैं। 
 
फिलहाल दोनों अपने-अपने तर्क दे रहे हैं। देखें किसकी चलती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi