सलमान खान की 'सुल्तान' को प्रदर्शित होने में ज्यादा समय नहीं है। अब वे नए सिरे से फिल्म साइन कर रहे हैं जिन पर वे ईद के बाद काम शुरू करेंगे। कबीर खान की फिल्म फाइनल हो चुकी है जो अगले वर्ष ईद पर रिलीज होगी। राजकुमार संतोषी को भी सलमान ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है। संतोषी की फिल्म अगले वर्ष दिवाली पर रिलीज होगी। इसके अलावा सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म के लिए भी सलमान ने हां कह दिया है।
अब करेंगे इस निर्देशक की फिल्म... अगले पेज पर
अनीस बज्मी की भी एक स्क्रिप्ट सलमान को पसंद आई है। सलमान के कहने पर अनीस उस स्क्रिप्ट को बेहतर बनाने में जुट गए हैं। अनीस ने पिछली बार सलमान को लेकर 'रेडी' बनाई थी जो सफल रही थी।
नो एंट्री का नहीं है सीक्वल... अगले पेज पर
अनीस बज्मी 'नो एंट्री' का सीक्वल 'नो एंट्री में एंट्री' बनाने की योजना भी लंबे समय से बना रहे हैं। कई स्क्रिप्ट सलमान को दिखा चुके हैं, लेकिन सलमान को पसंद ही नहीं आती। अनीस का कहना है कि सलमान ने एक स्क्रिप्ट पसंद भी की, लेकिन उसमें सलमान के डबल रोल हैं। डबल रोल के लिए सलमान को ज्यादा डेट्स देना होगी। वे ठहरे बिज़ी स्टार इसलिए 'नो एंट्री में एंट्री' को फिलहाल टाल दिया है। अनीस की यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी होगी और 'नो एंट्री में एंट्री' से इसका कोई लेना देना नहीं है।