इस ईद पर बजरंगी भाईजान बन धूम मचाने वाले सलमान अगली ईद पर 'सुल्तान' बने नजर आएंगे, जहां उनका मुकाबला 'रईस' शाहरुख खान से होगा। इस बात को अभी एक साल का लंबा समय है और इस दौरान कोई भी फिल्म आगे-पीछे हो सकती है, लेकिन दोनों सुपरस्टार्स के फैंस संभावित मुकाबले को लेकर हो-हल्ला मचा रहे हैं। फिल्म के कलेक्शन के जरिये पता चल जाएगा कि किस सुपरस्टार की फिल्म को लोगों ने ज्यादा भाव दिया है।
'सुल्तान' का एक टीजर जारी हुआ है जिसमें कुछ आवाजें सुनाई देती हैं। कहा जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में पहलवान बन कुश्ती लड़ते नजर आएंगे, लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों ने सलमान के रोल को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
क्या है सलमान का रोल... जानिए अगले पेज पर
सलमान फिल्म में पहलवान नहीं बल्कि एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे। इस बॉक्सर की उम्र 40 वर्ष के आसपास होगी। इसके लिए सलमान लगभग 15 किलो वजन भी बढ़ाएंगे। आमतौर पर सलमान अपनी भूमिका के लिए विशेष तैयारी नहीं करते हैं, लेकिन 'सुल्तान' के लिए शूटिंग के पहले उन्हें काफी तैयारी करनी होगी।
बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म कर सलमान ने संकेत दिए हैं कि वे भी अच्छे कंटेंट वाली फिल्म करना चाहते हैं, जिसे दर्शकों और आलोचकों का समान प्यार मिले। यही वजह है कि उन्होंने सुल्तान का हिस्सा बनना मंजूर किया है।
गौरतलब है कि 14 अगस्त को रिलीज होने वाली 'ब्रदर्स' में अक्षय कुमार भी बॉक्सर के रोल में हैं जबकि आमिर खान 'दंगल' में पहलवान बने हैं।
सुल्तान का निर्माण यश राज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है और इसे अली अब्बास जफर बना रहे हैं।