रोबोट 2 में जहां रजनीकांत के साथ अर्नाल्ड श्वार्जेनेगर को लिए जाने की चर्चा है तो सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' में हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन दिखाई दे सकते हैं।
यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित सुल्तान में सलमान पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे। सूत्रों का कहना है कि सिल्वेस्टर एक ऐसे रोल में नजर आएंगे जो सलमान को कुश्ती की दुनिया में वापसी के लिए प्रोत्साहित करता है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सिल्वेस्टर ने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की इच्छा भी जताई थी।
आपको बता दे कि 'कमबख्त इश्क' नामक हिंदी फिल्म सिल्वेस्टर कर चुके हैं, लेकिन उस फिल्म में अपने रोल से वे नाखुश थे। 'सुल्तान' में सिल्वेस्टर का महत्वपूर्ण रोल होगा।