मस्तीजादे फिल्म में एक टिकट पर दो-दो सनी लियोन देखने को मिलेंगी। इस फिल्म में सनी के डबल रोल हैं। एक का नाम है लैला और दूसरी का लिली।
डबल रोल करना आसान बात नहीं है। इसके लिए सनी ने सलमान खान की फिल्म 'जुड़वां' देखी जिसमें सल्लू के डबल रोल हैं। सनी ने सलमान की फिल्म देख सीखा कि डबल रोल कैसे करना चाहिए। इसके अलावा भी उन्होंने वो फिल्में देखी जिनमें कलाकारों ने दोहरी भूमिकाएं निभाई हैं। सनी ने कितना सीखा है, ये फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।