Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Sikandar में खुद एक्शन सीक्वेंस करेंगे Salman Khan, जल्द शुरू होगी शूटिंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Sikandar

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 25 मई 2024 (14:18 IST)
Film Sikandar: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस साल ईद के अवसर पर अपनी नई एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'सिकंदर' अनाउंस की थी। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। सलमान खान फिल्म सिकंदर की तैयारी में जुट गए हैं। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस करने वाले हैं। 
 
'सिकंदर' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सलमान खान ने एक बार फिर एक्शन दिखाने के लिए कड़ी तैयारी की है। 'सिकंदर' की शूटिंग की तैयारी शुरू हो गई है। प्री-प्रोडक्शन का काम पिछले हफ्ते शुरू हो गया है। 'सिकंदर' के पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में शुरू होने जा रही है।
 
सलमान खान एक्शन सीक्वेंस करने के लिए जमकर एक्सरसाइज कर रहे हैं। वह खुद से ही एक्शन करना चाहते हैं और इसी चीज को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपना वर्किंग रूटीन भी बदल दिया है। जून के शुरुआत में सलमान और रश्मिका मंदाना स्क्रिप्ट रीडिंग का सिलसिला शुरू करेंगे। पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में होगी। इसके बाद हैदराबाद में। कुछ सीक्वेंस विदेश में भी शूट हो सकते हैं।
 
फिल्म 'सिकंदर' का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। 'सिकंदर' अगले साल ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हाई हील्स छोड़ स्नीकर्स पहन पार्टी में पहुंचीं काजोल, शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें