सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' से वितरक को 65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ जबकि सलमान खान ने इस फिल्म से खूब पैसा कमाया। शाहरुख खान के उदाहरण दिए गए जब उन्होंने दिलवाले से हुए नुकसान की भरपाई की थी। सलमान के पिता सलीम खान ने भी अपने बेटे से कहा कि उन्हें आधे नुकसान की भरपाई करना चाहिए।
सलमान ने कहा कि जुलाई के अंत तक वे यह काम कर देंगे, लेकिन 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के लिए वे विदेश में थे। मुंबई लौटते ही उन्होंने एनएच स्टुडियोज़ के श्रेयांस हीरावत को बुलाया और साढ़े बत्तीस करोड़ रुपये लौटा दिए। यह कुल हुए नुकसान की आधी रकम है।
गौरतलब है कि एनएच स्टुडियोज़ ने ही शाहरुख खान की 'जब हैरी मेट सेजल' का भी डिस्ट्रीब्यूशन किया है और शाहरुख की फिल्म से भी पचास करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। क्या अब शाहरुख भी पैसा लौटाएंगे?