Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान को भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के बारे में यह बात सबसे आखिर में पता चली

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान को भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के बारे में यह बात सबसे आखिर में पता चली

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 21 मई 2024 (17:22 IST)
सलमान खान बड़े स्टार हैं और दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग हैं। सलमान खान अपने दोस्तों और परिवार का सपोर्ट करने के लिए जाने जाते हैं। अपने परिवार के लिए उनका प्यार बेमिसाल है और उन्होंने इसे कई बार प्रदर्शित भी किया है। 
 
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की पहली फिल्म 'फर्रे' उनकी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स के तहत रिलीज हुई है। हाल ही में सलमान खान और अलीज़ा अग्निहोत्री को एक लीडिंग मैगजीन के फ्रंट कवर पर देखा गया। सलमान ने अलीज़ेह के सपनों को लेकर अपने विचार जाहिर किए और बताया है कि कब उन्हें पता चला अलीज़ेह के सपनों के बारे में।
 
सलमान खान कहते हैं, “अलीज़ेह अपने ड्रेसेज के मामले में बेहद सिंपल है और वह ज़्यादा मेकअप नहीं करती। इसलिए मुझे नहीं लगता था कि वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती है। लेकिन पढ़ाई के बाद उसे एहसास हुआ कि वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती है। मुझे सबसे आखिरी में पता चला, हालांकि मुझे कहना होगा कि उसने खुद से बहुत मेहनत की है।”
 
सलमान खान की बातों से साफ पता चलता है कि उन्हें अलीज़ेह अग्निहोत्री पर कितना गर्व है। उनके मामा होने के नाते, उन्होंने उन्हें वह सारा मार्गदर्शन और अवसर दिया जिसकी उन्हें ज़रूरत थी।
 
इस बीच, सलमान खान अगली ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टेड सिकंदर के साथ सभी को एंटरटेन करके वाले हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी मंदिर में जाने के लिए कैसे होता है रजिस्ट्रेशन, कितने दिन पहले लेना होता है टोकन