Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नौ बच्चों को लेकर बिग बॉस के सेट पर पहुंची महिला, बताया सलमान खान को इनका पिता

हमें फॉलो करें नौ बच्चों को लेकर बिग बॉस के सेट पर पहुंची महिला, बताया सलमान खान को इनका पिता
बिग बॉस के सेट पर उस समय खलबली मच गई जब एक महिला 9 बच्चों को लेकर बिग बॉस सीजन 12 के सेट पर पहुंच गईं और उन्होंने इनको सलमान खान की औलाद बताया। 
 
ये सब बच्चे सलमान खान की प्रमुख फिल्मों के गेटअप में थे। कोई तेरे नाम का सलमान नजर आ रहा था तो कोई ट्यूबलाइट का। कोई दबंग का चुलबुल पांडे बना था तो कोई बजरंगी भाईजान। 

webdunia

 
सलमान खान ने कहा जब मैंने पतीले को हाथ ही नहीं लगाया तो ये मेरा पनीर कैसे हुआ? 
 
यह महिला और कोई नहीं बल्कि टीवी की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह थी। जो बिग बॉस के शो में पहुंची थीं। पहले भारती ने बिग बॉस के हाउसमेट्स का मनोरंजन किया और बाद में बच्चों को लेकर वे सलमान के पास पहुंच गईं। 
 
वैसे इस तरह का एक्ट वे पहले भी कर चुकी हैं। लगता है कि बिग बॉस के मेकर्स को कुछ नया नहीं सूझ रहा है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय देवगन की फिल्म में सलमान खान निभाएंगे शिवाजी का किरदार!