Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर, मां से जुड़ा हुआ है मामला

Advertiesment
हमें फॉलो करें सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर, मां से जुड़ा हुआ है मामला

WD Entertainment Desk

, रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (16:50 IST)
Salman Khan Bodyguard Shera: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड भी काफी फेमस हैं। वह हमेशा सलमान के साथ साएं की तरह साथ रहते हैं। हाल ही में शेरा की मां प्रीतम कौर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। शेरा ने अपनी सोसाइटी के मेंबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 
 
शेरा ने डीएन नगर पुलिस स्टेशन में बिल्डिंग के सेक्रेटरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि सोसाइटी का एक सदस्य जयंतीलाल पटेल उनकी मां को बदनाम कर रहा है और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहा है। 
 
शेरा की मां प्रीतम कौर की एफआईआर कॉपी में बताया गया है कि जयंतीलाल पटेल ने उनकी छवि खराब करने के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है और यह वाकया उनके पति की मौजूदगी में उनकी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी की एनुअल जनरल मीटिंग में हुई था। 
 
उन्होंने आरोप लगाया है कि जयंतीलाल पटेल ने उन्हें संबोधित करने के लिए अभद्र टिप्पणियां कीं। सोसाइटी के उस शख्स ने कथित तौर पर प्रीतम कौर से कहा, 'खुद को क्या समझती हो, अभी AGM में देखो तुमको सबके सामने कैसे नंगा करता हूं।' जयंतीलाल लाल ने सोसायटी के सदस्यों को बताया कि शेरा की मां ने सोसायटी के खिलाफ सोसायटी रजिस्ट्रार के पास एक अनुचित शिकायत दर्ज की है। 
 
ईटाइम्स से बात करते हुए शेरा ने कहा, हम आशीष को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में पिछले 50 सालों से रहते हैं। कुछ सालों पहले, हम ओशीवारा में शिफ्ट हुए। मेरी मां, पापा और मेरे बेटे के साथ पुराने घर में ही रहती थीं। मम्मी सोसाइटी की चेयरमैन और जयंतीलाल सेक्रेटरी थे। साल 2016 में बिल्डिंग के रोनोवेशन का काम शुरू हुआ था। जयंतीलाल ने कहा था कि काम 60 लाख रुपये में पूरा होगा। 
 
शेरा ने कहा, सेक्रेटरी काम समय पूरा नहीं कर पाया और मां ने 2021 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से सेक्रेटरी मेरी मां से खुन्नस रखने लगा। उसके साथ 13 और लोगों ने मां के खिलाफ रजिस्ट्रार ऑफिस में केस कर दिया। सेक्रेटरी ने मेरी मां पर उंगली उठाना शुरू कर दिया। पहले मुझे लगा ये मैटर सुलझ जाएगा लेकिन और खराब हो गया।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस वजह से अपने माता-पिता से नफरत करने लगी थीं परिणीति चोपड़ा