Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल

हमें फॉलो करें कौन हैं बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 3 अगस्त 2024 (12:58 IST)
Who is Sana Makbul: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' को अपना विनर मिल गया है। सना मकबूल ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है। होस्ट अनिल कपूर ने सना को विनर ट्रॉफी और 25 लाख रुपए का चेक सौंपा। शो में बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस सना मकबूल का बॉल लेडी एटीट्यूड फैंस को काफी पसंद आया।  
 
webdunia
आइए जानते हैं कौन है सना मकबूल जो बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनीं। 1993 में जन्मी सना मकबूल मुंबई की रहने वाली हैं। उनका नाम पहले सना खान था। बाद में सना ने अपने नाम के आगे पिता का नाम लगाना शुरू कर दिया। सना ने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रख दिया था। 
 
webdunia
सना मकबूल ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की। वह साल 2009 में एमटीवी स्कूटी टीन डीवा में दिखाई दी थीं। साल 2010 में सना ने डिज़्नी पर ब्रॉडकास्ट हुए 'इशान : सपनों को आवाज़ दे' में अभिनय किया। इसके बाद उन्होंने एनडीटीवी इमैजिन के 'कितनी मोहब्बत है सीजन 2' में शेफाली का किरदार भी निभाया।
 
webdunia
इसके बाद सना ने कई टीवी शोज में काम किया। वह इस प्यार को क्या नाम दूं, आदत से मजबूर, अर्जुन और विष जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। हिन्दी टीवी इंडस्ट्री में हिट होने के बाद सना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में जगह बना ली। सना के फिल्मी करियर की शुरुआत 2014 में तेलुगु फिल्म 'डिक्कुल चूडकु रमैया' के साथ हुई।
 
webdunia
बिग बॉस से पहले सना मकबूल कुछ और रियलिटी शोज में भी काम कर चुकी हैं। वह साल 2021 में रियलिटी शो 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 11' में दिखी थीं। इस शो की वह सेमीफाइनलिस्ट रहीं। सना 2012 में फेमिना मिस इंडिया पीजेंट जीतने से चुकी थीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वरुण धवन और सामंथा स्टारर सिटाडेल : हनी बनी के सीक्रेट स्पाई इवेंट की देखें झलक