Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को मिली राहत, कोर्ट ने दी नियमित जमानत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sandhya theatre stampede case

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 4 जनवरी 2025 (11:49 IST)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। वहीं पु्ष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन मुश्‍किल में घिरे हुए हैं। इस मामले में अल्लू अर्जुन को जेल तक जाना पड़ा। 
 
वहीं अब भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत मिली है। हैदराबाद की नामपल्ली अदालत ने अल्लू अर्जुन को नियमित जमानत दे दी है। कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत की शर्तों के तहत 50 हजार रुपए के 2 जमानती पेश करने का निर्देश दिया है।
 
बता दें कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म 'पुष्पा 2' का स्पेशल प्रीमियर रखा गया था। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान लोग तब बेकाबू हो गए जब अचानक वहां सुनने में आया कि अल्लू अर्जुन भी थिएटर पहुंच रहे हैं। अपने फेवरेट स्टार को देखने के लिए थिएटर में भगदड़ मच गई। 
 
इस अफरा-तफरी में एक महिला रेवती की मौत हो गई। वहीं महिला का 8 वर्षीय बेटा श्री तेज गंभीर रूप से घायल हो गया। 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत के मामले में पुलिस ने 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था। स्थानी‍य अदालत ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 
 
हालांकि उसी दिन तेलंगाना हाइकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी थी। लेकिन कुछ दिक्कतों की वजह से अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में गुजारना पड़ी थी। एक्टर 14 दिसंबर को हैदराबाद की जेल से रिहा हुए थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

14 साल की उम्र में तुनिषा शर्मा ने रखा था एक्टिंग की दुनिया में कदम