Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 12 April 2025
webdunia

पहले से ही 'ब्लॉकबस्टर' हो गई संजय दत्त की ये फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें संजय दत्त
संजय दत्त ने फिल्म 'भूमि' से बॉलीवुड में कमबैक किया। हालांकि फिल्म ज़्यादा चली नहीं लेकिन संजय की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। दरअसल संजय दत्त को फैंस मज़ेदार रूप में देखने के लिए बेताब हैं। मुन्नाभाई एमबीबीएस और धमाल जैसी फ्रैंचाईज़ी की फिल्मों में उन्हें बहुत पसंद किया गया था। अब वे दोबारा इस ज़ोनर में काम करने वाले हैं। 
 
संजय दत्त अब फिल्म 'ब्लॉकबस्टर' नाम की फिल्म में काम करने वाले हैं। यह एक कॉमेडी मल्टी-स्टारर फिल्म होगी। फिल्म का प्रोडक्शन संदीप सिंह और निर्देशन अजय अरोड़ा और लवल अरोड़ा करेंगे। ये दोनों निर्देशक संजय दत्त के बहुत अच्छे दोस्त हैं। 
 
इनके साथ काम करने को लेकर संजय ने कहा कि मैं हमेशा कॉमेडी करना पसंद करता हूं। इस ज़ोनर में मैं बहुत सहज होता हूं। 'ब्लॉकबस्टर' बहुत बड़े लेवल की फिल्म है और मल्टी-स्टारर फिल्म हमेशा दर्शकों से कनेक्ट करती है। संदीप के साथ दोबारा काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। 
 
निर्देशकों का कहना है कि यह हमारे लिए एक बड़ा मौका है। राजकुमार हिरानी से लेकर डेविड धवन तक जैसे निर्देशकों ने संजय दत्त के साथ निर्देशन में डेब्यु किया है और उन सभी की फिल्में शानदार हिट रही हैं। हम बहुत ज्यादा उत्साहित हैं क्योंकि हम डेब्यु के तौर पर संजय दत्त को निर्देशित करेंगे। 
 
निर्माता संदीप सिंह ने कहा कि बाबा के साथ एक कॉमेडी फिल्म बनाना मेरा सपना था। संजय जैसे बहुत कम लोग हैं जो आपको इस तरह से हंसा सकते हैं। उनकी सिर्फ टाइमिंग की परफेक्ट नहीं है बल्कि उनके एक्सप्रेशंस भी शानदार होते हैं। बॉलीवुड में अजय और लवल ने बहुत क्रिएटिव काम किया है। उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। 
 
ब्लॉकबस्टर की शूटिंग मॉरिशस में की जाएगी। स्क्रिप्ट साजिद फरहाद ने लिखी है। साजिद ने इससे पहले संजय दत्त की धमाल रिटर्नस की स्क्रिप्ट भी लिखी है। बाकी कास्ट की जानकारी अभी नहीं मिली है। इसकी शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोनू के टीटू की स्वीटी की कामयाबी के बाद लोगों का नजरिया ही बदल गया