फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने मुन्नाभाई सीरिज की अब तक दो फिल्में बनाई हैं। तीसरी फिल्म की योजना भी बन गई थी, लेकिन संजय दत्त के जेल जाने के कारण यह संभव नहीं हो पाया।
खबर है कि संजय दत्त अपने अच्छे व्यवहार के चलते जेल से दिसंबर में छूट सकते हैं। संजय दत्त तुरंत काम पर वापस आना चाहते हैं। उन्हें 'शुद्धि' ऑफर की गई थी, लेकिन संजय ने नकारात्मक भूमिका करने से इंकार कर दिया।
संजय दत्त के जेल के बाहर आने की खबर से हिरानी उत्साहित है और वे 'मुन्नाभाई' सीरिज का तीसरा भाग बनाना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि उनके पास स्क्रिप्ट तैयार है और वे इसे अंतिम रूप दे रहे हैं। जैसे ही संजय बाहर आएंगे वे शूटिंग शुरू कर देंगे।