Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Nargis की 43वीं पुण्यतिथि पर Sanjay Dutt हुए इमोशनल, बोले- आपकी बहुत याद आती हैं मां...

संजय दत्त अपनी मां नरगिस दत्त के बेहद करीब थे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nargis की 43वीं पुण्यतिथि पर Sanjay Dutt हुए इमोशनल, बोले- आपकी बहुत याद आती हैं मां...

WD Entertainment Desk

, शुक्रवार, 3 मई 2024 (12:29 IST)
sanjay dutt remembers his mother nargis : बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नरगिस की 3 मई को पुण्यतिथि है। 1981 में कैंसर के चलते आज ही के दिन नरगिस का निधन हो गया है। नरिगस के निधन को 43 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनके चाहने वाले उन्हें भूल नहीं पाए हैं। 
 
नरगिस की पुण्यतिथि पर संजय दत्त ने भी अपनी मां को याद किया है। संजय दत्त अपनी मां नरगिस दत्त के बेहद करीब थे। नरगिस की मौत के बाद संजय दत्त काफी टूट गए थे। इसी के बाद से उनकी जिंदगी में भारी उतार-चढ़ाव आने लगे थे। 
 
संजय दत्त ने अपनी मां के साथ कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की है। इसके साथ उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है। पहली तस्वीर में छोटे से संजय अपने मां के पास बैठे दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में संजय दत्त काफी जवान नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में मां-बेटे के बीच प्यारा सा बॉन्ड नजर आ रहा है। 
 
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, 'आपकी बहुत याद आती है मां! भले ही आप यहां नहीं हैं, लेकिन आपकी उपस्थिति हमें हर पल महसूस होती है। आप हमारे दिल के करीब हो। हमारी यादों में हमेशा बसती हो। लव यू मां।'
 
बता दें कि दत्त की मां नरगिस दत्त का असली नाम फातिमा राशिद था। अदाकारा ने फिल्मी दुनिया में बाल कलाकार के रुप में कदम रखा था। वो महज 5 साल की उम्र में तलाश एक हक (1935) में दिखाई दी थी। नरगिसने सुनील दत्त संग शादी रचाई थी। दोनों के तीन बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरगिस : फिल्म तारिकाओं की मदर इंडिया