जश्न का दौर अब खत्म हुआ। संजय दत्त काम पर जुट जाना चाहते हैं। बतौर हीरो और निर्माता वे अधिक से अधिक फिल्म करना चाहते हैं। सिद्धार्थ आनंद की फिल्म वे करने वाले हैं। खबर है कि उन्होंने एक पीरियड फिल्म साइन की है जिसका निर्देशन रोहित जुगराज चौहान करेंगे।
पंजाबी फिल्म जगत में रोहित जाना-पहचाना नाम है। जट जेम्स बांड, सरदार जी जैसी फिल्म वे बना चुके हैं। संजय वाली फिल्म में वे 17वीं सदी का पंजाब दिखाएंगे। फिल्म के अन्य कलाकारों का चयन अभी नहीं हुआ है।
फिल्म की शूटिंग पंजाब में की जाएगी। संजय दत्त इस फिल्म के सह-निर्माता भी होंगे। शूटिंग जनवरी 2017 में शुरू होगी।