Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संजय दत्त पहुंचे बागेश्वर धाम, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का लिया आशीर्वाद

हमें फॉलो करें संजय दत्त पहुंचे बागेश्वर धाम, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का लिया आशीर्वाद

WD Entertainment Desk

, रविवार, 16 जून 2024 (10:50 IST)
sanjay dutt visits bageshwar dham: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त काफी धार्मिक प्रवत्ति के हैं। वह अक्सर धार्मिक स्थलों की यात्रा करते रहते हैं। संजय दत्त हाल ही में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने वहां बालाजी महाराज के दर्शन किए साथ ही पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। 
 
बागेश्वर धाम ने संजय दत्त का जोरदार स्वागत किया। आजतक के अनुसार संजय दत्त ने कहा कि यह देश और दुनिया के लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां भक्तों की आस्था देखकर अभिभूत हो गया हूं। महाराज जी से मिलकर ऐसा लगा कि जैसे मैं इन्हें वर्षों से जानता हूं। 
संजय दत्त ने कहा, उनके साथ जो वक्त बिताया, वह मेरे जीवन के सबसे अच्छे वक्त में से एक है। मैं बार-बार बागेश्वर धाम आऊंगा। यह अद्भुत स्थान है। बालाजी सरकार की अद्भुत कृपा इस स्थान पर बनी हुई है। 
 
संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनके पास 'घुड़चढ़ी', 'मास्टर ब्लास्टर' और 'डबल आईस्मार्ट' जैसी फिल्में भी है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिथुन चक्रवर्ती ने क्या श्रीदेवी से की थी शादी?