Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हॉरर कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे संजय दत्त, निभाएंगे घोस्टबस्टर का किरदार

हमें फॉलो करें हॉरर कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे संजय दत्त, निभाएंगे घोस्टबस्टर का किरदार

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 8 जून 2024 (15:38 IST)
Film The Virgin Tree: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी अगली फिल्म 'द वर्जिन ट्री' में न केवल अभिनय, बल्कि इसका सहनिर्माण भी कर रहे हैं। इस फिल्म में वह घोस्टबस्टर यानी भूत पकड़ने वाले बने हैं। फिल्म की घोषणा साल 2022 में ही हुई थी, लेकिन फिर इसे लेकर खास जानकारियां सामने नहीं आई थी।
 
अब फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हॉरर कॉमेडी होने के साथ ही फिल्म म्यूजिकल भी है। आजकल हॉरर जॉनर काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ वर्षों पहले मैंने ही संजय को एक म्यूजिक वीडियो के लिए अप्रोच किया था। 
 
उन्होंने कहा, उनके पास इस फिल्म कहानी थी। उन्होंने मुझे कहानी सुनाई और हम इससे जुड़ गए। हमने स्क्रिप्ट और कास्ट को फाइनल कर लिय़ा। सिद्धांत सचदेव फिल्म का निर्देशन कर रहे हैँ।
 
दीपक मुकुट ने बताया, संजय फिल्म में घोस्टबस्टर जरूर बने हैं, लेकिन उनके पास तरह-तरह के गैजेट्स यानी यंत्र होंगे, जिससे वह आत्माओं और भूत-प्रेत को ढूढेंगे और पकड़ेंगे। फिल्म की कहानी एक पेड़ के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसमें सुपरनेचुरल शक्तियां होंगी। 
 
द वर्जिन ट्री फिलहाल वर्किंग टाइटल है। संजय के साथ फिल्म में मौनी रॉय और पलक तिवारी भी अहम भूमिकाओं में होंगी। अगस्त में फिल्म को रिलीज करने की योजना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अल्लू अर्जुन से टक्कर लेने आ रहे जॉन अब्राहम, पुष्पा 2 के साथ 15 अगस्त को रिलीज होगी वेदा