Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भंसाली की पद्मावती में ऐश्वर्या राय बच्चन भी!

Advertiesment
हमें फॉलो करें भंसाली की पद्मावती में ऐश्वर्या राय बच्चन भी!
ऐश्वर्या राय ने अपने करियर की कुछ बेहतरीन फिल्म संजय लीला भंसाली के साथ की है। हम दिल दे चुके सनम, देवदास और गुजारिश में इन दोनों ने साथ काम किया। भंसाली अपनी हीरोइनों को बेहद खूबसूरती के साथ पेश करने के लिए जाने जाते हैं और इन फिल्मों में ऐश्वर्या गज़ब की खूबसूरत लगी हैं। 

 
भंसाली इस समय 'पद्मावती' नामक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। भंसाली अपनी फिल्म में एक विशेष गाना जरूर रखते हैं और 'पद्मावती' में भी एक डांस नंबर रखने का उनका इरादा है। 
 
भंसाली से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले दिनों उन्हें आइडिया आया कि क्यों न इस गाने के लिए ऐश्वर्या राय को लिया जाए। खबर है कि उन्होंने ऐश्वर्या तक बात भी पहुंचा दी है। ऐश्वर्या ने जवाब तो नहीं दिया है, लेकिन भंसाली के साथ बेहतरीन संबंध के चलते वे हां ही कहेंगी।  भंसाली इस गाने को लेकर खासे उत्साहित हैं और इस गाने का बजट बहुत ज्यादा रख सकते हैं। 
 
'पद्मावती' एक खूबसूरत रानी की कहानी है। इस किरदार को दीपिका पादुकोण निभा रही हैं। शाहिद कपूर रावल रतन सिंह के किरदार में हैं और दीपिका के पति बने हैं। रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं जिसका दिल रानी पद्मावती पर आ जाता है। यह फिल्म अगले वर्ष के अंत में प्रदर्शित होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उर्वशी रौटेला से डर कर अर्जुन रामपाल वाशरूम में छिपे!